Crime

जमशेदपुर जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की सड़क दुघर्टना में मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह 3 बजे थाना क्षेत्र के जामचुआं में बाइक सवार ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार सुजीत डुंगडुंग उम्र 27,पिता अगस्तुस डुंगडुंग नया सराय,रामगढ़ कैंट निवासी की मौत हो गई।सुजीत जमशेदपुर में जल संसाधन विभाग में इंजीनियर था।जानकारी के अनुसार सुजीत बाइक (जेएच01ईवाई 3462) से मुसाबनी से राँची आ रहें थे। धुंधला रोशनी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक जप्त कर थाना ले आया।

Related Posts