Law / Legal

यूपी में एक दर्जन IAS अफसरों का हुआ तबादला,देखें लिस्ट

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:प्रदेश में एक दर्जन IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। IAS जेपी सिंह डीएम बागपत बनाए गए, डीएम बागपत राज कमल यादव हटाए गए, अखंड प्रताप सिंह डीएम देवरिया बनाए गए, नेहा प्रकाश डीएम औरैया बनाई गईं।जबिक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव डीएम प्रतापगढ़ बनाए गए। निवर्तमान डीएम बागपत राजकमल यादव को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

Related Posts