ग्राम कुंटा भाजपा ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल अध्यक्ष जय किशन बिरूली की उपस्थिति में महा जनसंपर्क अभियान करते हुए आज ग्राम कुंटा में विकास यात्रा किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्व सरकार के समय मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं पूर्व सांसद स्व लक्ष्मण गिलुवा के प्रयास से रोरो नदी में पुल का निर्माण कराया गया। जिससे छोटा कुन्टा,गुईरा,ईचाकुटी एवं सिंबिया गांव को जोड़ने का विकास कार्य हुआ ।
पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केंद्र की सरकार हर समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपने विकास को पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। जिसके तहत विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है। जैसे उज्जवला गैस योजना, कृषि आशीर्वाद योजना, आयुष्मान भारत ,प्रत्येक प्रखंड में एकलव्य मॉडल विद्यालय का स्थापना, हर घर जल नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री कौशल प्रशिक्षण योजना ऐसे अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे गांव के लोगों का सीधे विकास हो रहा है।आज प्रधानमंत्री मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जा रहे हैं। इसके विपरीत वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार केवल विवादित बातों को समाज में लाकर समाज को बांटने का काम कर रही हैं। वह विधानसभा में ऐसे आध्या देशों को या ऐसे नियमों को बनाना चाहती है जो संविधान संवत नहीं और कुछ दिनों बाद वह नियम व कानून स्वता समाप्त हो जाता है। आज हमारे सामने जीता जागता उदाहरण स्थानीय नीति और आरक्षण ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है।हेमंत सरकार जल ,जंगल, जमीन की बात कहती है लेकिन जब जल, जंगल ,जमीन के संरक्षण की बात आती है तो केंद्र सरकार पर दोष देने लगता है । आज मैं आप सभी ग्रामीणों को बता दूं कि विकास यदि कोई सरकार कर सकती है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है। इसीलिए आज हम विकास यात्रा करते हुए आप सभी आम जनों के बीच पहुंचे हैं। हमारे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में आप सभी को बता रहे हैं।और आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी से निवेदन करने आया हूं यहां का सांसद भी भाजपा का हो ताकि विकास की गति सीधे दिल्ली तक जुड़ी रहे। आज के यात्रा में जिला महामंत्री प्रताप कटियार, मंडल महामंत्री कुंजबिहारी खनडाईत, साधो कलुन्डीया,अनील बारी,सुरज पुरती, अभिषेक बारी,मंडवारी बारी,मंगल बारी,कृष्णा बारी, सबीता बारी,ललीता बारी,सावित्री बारी,श्रीमती बारी,बिरंग कुई,बुदनी बारी,नलगुम बारी गुरूवारी बारी, मनेहर बारी,महराज बारी,सिदियू बारी, श्याम बारी, मंगल सिंह बारी, लखन बारी सुरेन बानरा उपस्थित थे।