Crime

इनामी नक्सली गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जेजेएमपी के खूंखार नक्सली एक लाख रुपये के इनामी ललिंद्र महतो उर्फ ललिंद्र यादव को लोहरदगा पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, इसने लोहरदगा और लातेहार जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।वह अचानक 2009 के बाद गायब हो गया था।पुलिस उसकी तलाश जंगलों में कर रही थी, मगर वह शहर में छूटा हुआ था और पकड़ा गया।

सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि ललिंद्र यादव सदर थाना क्षेत्र के नवाड़ीपाड़ा के समीप छिप कर रह रहा है। वह लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी स्वर्गीय लखन महतो का पुत्र है। इसके बाद अनिल उरांव ने मामले की जानकारी ASP अभियान दीपक कुमार पांडे को दी। इसके बाद अनिल राव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनी टीम ने जेजेएमपी उग्रवादी घेराबंदी कर धर दबोचा।

Related Posts