Crime

बस और एलपी ट्रक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू के भवनाथपुर खरौंधी मुख्य मार्ग पर रोहिनिया गाँव के समीप तीखे मोड़ पर गुरुवार के सुबह शिवोत्तम नामक बस और एलपी ट्रक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से चोटिल हो गए। गनीमत रही कि इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी कोई हताहत नही हुआ। घायलो में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका गांव निवासी बिनोद राम और उसके पुत्र उत्पल कुमार, यस कुमार, करिवाडीह के हुसरु निवासी रामनाथ उरांव को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया है, वहीँ शेष घायलो का ईलाज खरौंधी के निजी अस्पतालो में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि यात्रियों के खचाखच भरी शिवोत्तम नामक यात्री बस गुरुवार के सुबह खरौंधी से भवनाथपुर आ रही थी, जबकि श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कुशदड गाँव से लिप्टस का बोटा लदा हुआ एलपी ट्रक खरौंधी जा रही थी, तभी मुख्य पथ स्थित रोहिनिया गांव के समीप मोड़ पर बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। उधर घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल यात्रियों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। बस और ट्रक के बीच टक्कर से जाम हुई मुख्य पथ से वाहनों को हटवा कर आवागमन चालू कराया साथ ही उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर ली गई है।

Related Posts