नाबालिक के साथ यौन शोषण का मामला पहुंचा थाना, पुलिस कर रही छानबीन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के गुवा थाना क्षेत्र के रोवाम गांव के रहने वाले गणेश गोप ने गुवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर सूचित किया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ रोवाम गांव के ही रहने वाले अनिल गोप शादी का झांसा देकर 2 साल से नाबालिक लड़की के साथ शोषण करता रहा है। 2 साल बीत जाने के बाद अनिल गोप ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। नाबालिक लड़की ने पूरी आपबीती अपने पिता गणेश गोप को बताया और गणेश गोप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए यौन शोषण का मामला गुवा थाने में,नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण करने वाले अनिल गोप के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया। इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि नाबालिक लड़की के साथ हुए यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही नाबालिक लड़की का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामले की छानबीन कर आरोपी को तलाश की जा रही है।