उपायुक्त ने विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की*
*उपायुक्त ने मनरेगा में खराब प्रदर्शन करने वाले बीडीओ व बीपीओ को लगाई फटकार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में रविवार को विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने मनरेगा, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना,वीर शहीद पोटो हो योजना, पंचायत सचिवालय, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति,आवासीय विद्यालय, पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता, पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण अंतर्गत पंचायत स्तरीय दवा दुकान, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय सहित राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने मनरेगा योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले बीडीओ और बीपीओ को फटकार लगाई। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को वीर शहीद पोटो हो योजना, आंगनबाड़ी बिल्डिंग भवनों के निर्माण,बिरसा हरित ग्राम योजना को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक सप्ताह हर गांव में 5 योजना चालू रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को पीएम आवास योजना में सभी प्रखंडो में 90 प्रतिशत योजना पूर्ण करने और तीसरा क़िस्त रिलीज करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्री- मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के वैसे बच्चे जो छात्रवृत्ति से वंचित रह गए हैं, उन्हें छात्रवृत्ति देने का निर्देश सबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी योजना में कितनी योजना चालू है और कितनी चालू नही है, संबंधित पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट देने और शत प्रतिशत योजना चालू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केसीसी योजना की लंबित मामलों की रिपोर्ट देने और इ केवाईसी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से करवाने का निर्देश सबंधित पदाधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने पशुधन योजना की प्रगति की पिछले 2 वर्ष की रिपोर्ट देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। वंही डीएमएफटी के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की प्रगति पर जोर देने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सभी एसडीओ, सहायक समाहर्ता, डीएसओ,सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।