सो रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने दुकानदारों ने कराया बाजार बंद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पलामू जिले के लेस्लीगंज में दुकान के अंदर सो रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।यह घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बाजार की है।जहां छोटू राम एक दोस्त के साथ रात को अपने दुकान में सोया हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी।घटना के बाद पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।हिरासत में लिया गया दोस्त पुलिस को कुछ खुलकर जानकारी नहीं दे रहा है।वहीं छोटू राम की हत्या के विरोध में लेस्लीगंज में कारोबारियों ने बाजार को बंद करवा दिया है। कारोबारी छोटू राम के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला छोटू कुमार उर्फ ननकू राम प्रतिदिन बाजार में अपने दोस्त के साथ सोया करता था। रविवार की रात भी वह दुकान में ही सोया हुआ था। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद दोस्त ने ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल छोटू राम को इलाज के लिए लेस्लीगंज स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।