बैंक ऑफ इंडिया गुआ में नए शाखा प्रबंधक, गोविन्द हांसदा ने पदभार ग्रहण किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला गुना के बैंक ऑफ इंडिया गुआ में नए शाखा प्रबंधक के रूप में
गोविन्द हांसदा ने पदभार ग्रहण किया है। 35 वर्षों का बैंक की कार्यप्रणाली का अनुभव रखने वाले श्री गोविन्द हांसदा जादूगोड़ा (जमशेदपुर ) एरिया से स्थानांतरित होकर बैंक ऑफ इंडिया गुवा में पदभार ग्रहण किए है ।
बैंक ऑफ इंडिया गुवा में सेवा देने से पूर्व प्रबंधक गोविन्द हांसदा नई दिल्ली में 18 वर्षों तक तथा चक्रधरपुर में 2 वर्षों तक अच्छी व सराहनीय सेवा देने के साथ-साथ चाईबासा, राजखरसावां, हाता, साकची, टेल्को व अन्य बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में सेवा दे चुके हैं ।
।नए प्रबंधक गोविन्द हांसदा ने साक्षात्कार में बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बैंक के कार्यों में किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हो । उन्होंने बैंक के कार्य कुशलता पूर्वक करने के लिए सभी कर्मियों की एकता एवं सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन देते हुए उन्होने बताया कि बैंक, अपनी सेवा में कोई कमी नहीं बरतेगा। आने वाले भविष्य में सतत प्रयास व मेहनत से इस बैंक को एक अति आधुनिक उत्कृष्ट श्रेणी का सेवा देने वाला बैंक बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा ।उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का बंद एटीएम को तुरंत खोलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, जिसके लिए सकारात्मक पहल की जा रही है।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बैंक ऑफ इंडिया गुवा में वरीय शाखा प्रबंधक के रूप में सेवारत पूर्व वरीय शाखा प्रबंधक सुदीप सिंकू का स्थानांतरण बीते सप्ताह बैंक ऑफ इंडिया गुवा से हजारीबाग पदोन्नति कर, कर दिया गया है।