प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे करीब 70 हजार नवनियुक्त भर्तियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र दिए हैं।ये ज्वाइनिंग लेटर देश में 43 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत बांटे जा चुके हैं।
रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक विशेष पहल है, जिसके तहत नियुक्ति पत्र जल्दी और बिना किसी झंझट के दिए जाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में रोजगार मेला रोजगार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, यह युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
नौकरी किस विभाग में मिली
रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही हैं। पीएम मोदी ने आज वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, कल्याण विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय में देश भर से नई भर्तियों का चयन किया। गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में नियुक्त कर्मचारियों को लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं ज्वाइनिंग लेटर दिये गये हैं।