अब KG से कक्षा 8 तक 17 जून तक स्कूल रहेंगे बंद, बढ़ती लू के कारण लिया गया निर्णय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार ने राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक दिनांक 17.06.2023 (शनिवार) तक बंद रहेंगे एवं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दिनांक 15.06.2023 (गुरुवार) से पूर्व की भाँति संचालित होगी। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।