Employment

परिवहन कार्यालय में लोगों को बार-बार ना आना पड़े, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाए , उपायुक्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: राँची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज जिला परिवहन कार्यालय राँची, का निरीक्षण किया। समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित जिला परिवहन कार्यालय राँची, के निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

निरीक्षण क्रम में विभिन्न कक्षों में हो रहें कार्यों को विस्तार से देखा

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण क्रम में जिला परिवहन कार्यालय राँची में सभी कक्षों में हो रहें कार्यों को देखा, जिसमें लर्निंग लाइसेंस के लिए फ़ोटो, वेरिफिकेशन, ऑनलाइन चालान, NOC इंट्री/वाहन संबंधित कार्य, वाहन स्वामित्व हस्तांतरण हेतु, स्मार्ट कार्ड प्रिटिंग, कार्ड चार्ज, वाहन निबंधन संबंधी कार्य, वाहन निबंधन हेतु इंट्री/ईमेल, वाहन स्वामित्व हस्तांतरण हेतु इंट्री, चालक अनुज्ञप्ति स्मार्ट कार्ड चार्ज, वाहन हेतु शुल्क प्राप्त करना, सारथी वेबसाइट, इन सभी पर समीक्षा करते हुए सभी कर्मचारी के कार्य आवंटन एवं उनके द्वारा आवंटित कार्य को देखते हुए उनसे एक-एक कर जानकारी लेते हुए सभी कार्यों का ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं यहाँ लगे सूचना बोर्ड, सभी कर्मी के काउंटर में बोर्ड, सभी कक्षों के बाहर बोर्ड लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा एवं परिवहन कार्यालय में लोगों को बार-बार ना आना पड़े। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाने को कहा।

सभी संचिकाओं एवं कार्यालय के सभी कार्यो की समीक्षा

उपायुक्त राँची, ने स्वीकृत बल एवं कार्यरत्त बल विवरणी, जिला परिवहन में कार्यरत्त स्थापना कर्मचारी, बाह्य स्रोत से कार्यरत्त कर्मी एवं उनके कार्य सम्पादित किये जा रहें कार्यों का विवरण, उनके वेतन/मानदेय का भुगतान समय पर होने, सभी आवश्यक संचिकाओं का निरीक्षण, वाहनों के निबंधन, स्वामित्व हस्तांतरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, वित्त पोषक का नाम हटाना, वाहनों का विवरणी निर्गत करना, वर्तमान पता दर्ज करना, पुनः निबंधन, चालक अनुज्ञप्ति से संबंधित कार्य, ट्रेड लाइसेंस से संबंधित पंजी, पेट्रोल पंप का लाइसेंस संबंधित पंजी, निबंधन पंजी, प्राप्ति पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ बही, अंतरराष्ट्रीय चालक अनुज्ञप्ति, आवंटन, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्थापना मद में व्यय इन सभी की समीक्षा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए इस पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया एवं निलाम पत्र वाद से संबंधित में क्या पोजिशन और क्या समस्या हैं, इसके निष्पादन सम्भव हैं इसे देखने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को कहा और कर्मचारी की संख्या कम रहने के कारण काम ज्यादा होने एवं इसके निपटारा के लिए कर्मी की संख्या बल बढ़ाने पर चर्चा की ताकि ससमय कार्य पूरा हो। जिला परिवहन कार्यालय में फायर सेफ्टी की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया। ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सकें।झारखंड सरकार की नई ग्राम गाड़ी योजना से जिसमें आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिससे सरकार की इस योजना का उद्देश्य गांवों से प्रखंड, जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करना है। इससे गांव के किसान, मजदूर छात्र-छात्राओं को शहर तक आने में सुविधा होगी। छात्रों के लिए स्कूल-कालेज, किसानों के लिए बाजार और मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचना सुलभ होगा। योजना में शामिल होने वाले वाहन मालिकों को भी सरकारी टैक्स में बड़ी राहत दी जाती हैं। इन्हें निबंधन एवं परमिट के भारी आर्थिक बोझ से छुटकारा भी मिलेगा। इस पर चर्चा करते हुए इसपर कार्य करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। ताकि लोग इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।

उपायुक्त राँची, निरीक्षण क्रम में मोरहबादी पहुँच कर लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया
उपायुक्त राँची, निरीक्षण क्रम में लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट की पूरी प्रक्रिया को देखा इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। यहाँ पर उन्होंने आवेदकों से बात करके उन्हें आवेदन करने में किसी तरह की समस्या तो नही हो रही है। लाइसेंस सही समय पर मिल जाता हैं। इन सभी की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को तय समय से लाईसेंस देने का निर्देश दिया।

Related Posts