Health

वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर…… किरीबुरू जनरल हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला मुख्य तरल पदार्थ है -कमलेश राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर
किरीबुरू जनरल हॉस्पिटल में
हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन ।सेल किरीबुरू सीजीएम आईरन ओर माइन्स
श्री कमलेश राय के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम मे पदाधिकारियों ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया lडॉक्टर मुन्ना कुमार सह चीफ मेडिकल ऑफिसर के तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज कुमार एवं मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर पि.आर. सिंह उपस्थित रहे l
किरीबुरू सीजीएम आईरन ओर माइन्स
श्री कमलेश राय ने इस अवसर पर कहा कि
रक्त मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला मुख्य तरल पदार्थ है। हमारा एक यूनिट रक्तदान कुल 3 जिंदगियों को बचा सकता है।रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली है जिनके कारण लोग रक्तदान से डरते हैं। किसी की जान बचाने के लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना जरूरी है ।आज रक्तदान करने समाजसेवी संतोष कुमार पंडा के साथ-साथ सुनील पासवान ,एमडी जफरुद्दीन हुसैन ,
राजू कुमार आदि कई रक्त सेवा सदस्यों ने स्वेच्छाकुत
रक्तदान किया l कमलेश राय ने अस्पताल प्रबंध की वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे में इतनी अच्छी कार्यक्रम करने हेतु उच्च प्रशंसा की एवं रक्त दाताओं को देश एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्य की पालन करने हेतु आभार व्यक्त किया ।

Related Posts