Regional

रोजो सक्रांति के अवसर पर मानभूम शैली छःऊ नृत्य का हुआ आयोजन, दर्शकों का मन मोह लिया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित राजनगर प्रखण्ड के कुवँरदा में रोजो सक्रांति के अवसर पर श्री श्री विश्वनाथ बाबा सेवा समिति की ओर से मानभूम शैली छःऊ नृत्य का आयोजन किया गया ।छःऊ नृत्य शैववाद , वैष्णव वाद में पाए धार्मिक विषयों पर आधारित लोकनृत्य के साथ किया गया। कलाकारों ने गणेश वंदना , महिषासुर वध , हर पार्वती , कृष्ण लीला , जरा सिन्धू , सिद्धू कानू ,अभिमन्यु वध,आदि छःऊ नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।


प्रसिद्ध नृत्य दलों का उस्ताद जयराम महतो , चिटीडीह बान तरुण छःऊ नृत्य पार्टी ,गांव चिटीडीह पुरुलिया एवं उस्ताद सुधीर महतो , अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छःऊ नृत्य पार्टी , गांव जामडीह सारायकेला खरसावां के कलाकारों द्वारा का प्रदर्शन किए , देखने के लिए दूरदराज के हजारों लोगों की भीड़ सुबह तक रही । छःऊ नृत्य को सफल बनाने में समिति के दशरथ बाबाजी , शत्रुघ्न महतो , बैकुंठ महतो , दिलीप महतो , अलिप महतो , कालीचरण महतो , रवि महतो , ठाकुर मुर्मू , कुवँर हांसदा , बबलू महतो , शिवराम महतो , प्रकाश , जितेन , शंभू महतो , महेश्वर महतो , ईश्वर महतो , राजा महतो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा ।

Related Posts