एसपी की पहल पर मरीज को मिला दो यूनिट खून

एसपी की पहल पर मरीज को मिला दो यूनिट खून
झारखंड: पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी निवासी शंकर महतो को शुक्रवार को खून की अति आवश्यकता थी। वह प्लास्टिक अमोनिया नामक बीमारी से जूझ रहा है, जिसके वजह से हर माह उसे खून की जरूरत पड़ती है।शंकर महतो शुक्रवार को अपना खून चढ़वाने सदर अस्पताल पहुंचे थे। खून के इंतजाम में शंकर महतो इधर-उधर काफी भटके परंतु खून का इंतजाम नहीं हो पाया। इसके बाद किसी व्यक्ति के माध्यम से शंकर महतो को पलामू एसपी चंदन सिन्हा का मोबाइल नंबर मिला। शंकर महतो एसपी चंदन सिन्हा के पास फोन कर अपना बीमारी बताते हुए रोने लगे। बीमार व्यक्ति को रोते हुए सुनकर एसपी चंदन सिन्हा ने उसे आश्वासन दिया कि ब्लड की व्यवस्था हो जाएगी। इसके बाद एसपी ने सार्जेंट मेजर अनीश मोहित कुजुर को दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने का आदेश दिया। सार्जेंट मेजर ने पुलिस लाइन से अपने दो जवान संजय चौधरी आरक्षी 617, जवान अनुज कुमार आरक्षी 554 को मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजकर बीमार मरीज शंकर महतो को दो यूनिट खून दिया। खून मिलने के बाद मरीज व मरीज के परिजनों ने पलामू एसपी चंदन सिन्हा को धन्यवाद दिया। रक्तदान के संबंध में एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि जिले में खून की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत ना हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जिले वासियों से रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां से दूर रहने व ऐसे सभी अफवाहों से बचने के साथ पीड़ित मानवता की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान करने की अपील की