Crime

टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी उर्फ समीर अंसारी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची पुलिस ने मुखबिर की हत्या और क्रेशर जलाने में शामिल टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी उर्फ समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू पुलिस और एसएसपी कि क्यूआरटी टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़मू क्षेत्र से रॉकी को गिरफ्तार किया है।रॉकी ने रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले मुखबिर राजा साहब का अपहरण कर हत्या और कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास स्थित क्रशर माइंस, पिठोरिया स्थित कई क्रशर पर हमला कर लेवी की मांग की घटना में शामिल था।
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी बुढ़मू थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है।मिली सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर क्यूआरटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम के द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Posts