Crime

आईडी बम की चपेट में आकर किशोर की मौत, नक्सलियों के डर से पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: अतिनक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेला गांव के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईडी बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान 17 वर्षीय बिष्णु होनहागा के रूप में कई गई है।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बिष्णु होनहागा

जंगल जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आ गया। उसके दाहिना पैर आईईडी पर पड़ जाने से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी है।नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर कल पूरी सतर्कता बरतते हुए जाएगी। जिसमें सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी भी रहेगी।

तब तक मृतक का शव घटनास्थल पर पड़े रहेगा।

गौरतलब हो कि पूर्व के दिनों में भी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम के चपेट में आने से अब तक 7 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। कई घायल हो चुके हैं।इसके साथ ही पश्चिम सिंहभूम पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए लगभग 175 आईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर चुकी है। उसके बावजूद भी अभी कई आईडी बम जंगलों में लगाए गए हैं। जिन्हें बरामद कर नष्ट करना अभी बाकी है। वहीं नक्सलियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी थी कि वे जंगल की ओर नहीं जाए। इसके बाद भी ग्रामीण रोजी-रोटी के कारण जंगल में जाकर बम की चपेट में रहे हैं।

Related Posts