environment

झारखंड में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून, वज्रपात से अनेक लोगों की मौत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : प्रदेश में मानसून के प्रवेश होते ही राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जिसके बाद से लोगों को धूप की तपिश और भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है।

 

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के राज्य में देरी से पहुंचने के कारण मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका बनी हुई है। मौसम केंद्र ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी रांची के अलावे राज्य के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हुई इस बीच ठनके भी गिरे (वज्रपात), जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। जबिक इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल भी हुए है। वज्रपात की चपेट में आने से मौत हुई लोगों में सात बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वज्रपात की सबसे बड़ी घटना हजारीबाग सिलवार पहाड़ में हुई है। यहां पर ठनका गिरने से 2 की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है।

 

रथयात्रा मेला में पूजा करा रहे पुजारी और श्रद्धालुओं पर गिरा ठनका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के हजारीबाग-बगोदर सड़क मार्ग स्थित सिलवार पहाड़ पर जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा मेला का आयोजन हो रहा था जहां मंगलवार की देर शाम करीब 5:30 बजे ठनका गिरा। बताया जा रहा है कि यहां गणेश मंदिर के पास पीपल के पेड़ और एक बड़ी चट्टान के बीच वज्रपात हुआ। जिससे वहां पूजा करा रहे मंदिर के पुजारी और एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए है।

 

*इन स्थानों पर ठनका गिरने से हुई मौत*

 

रांची स्थित मेसरा के सदिया गांव में मंगलवार शाम बारिश के साथ ठनका गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत हुई।

 

हजारीबाग में केरेडारी के बुंडू मंडाटांड़ में वज्रपात से 10 के एक बच्चे की मौत हुई। जबकि मेरू के पुरनाडीह गांव के रहने वाला एक व्यक्ति वज्रपात से घायल हो गया है

 

लोहरदगा के किस्को में मंगलवार शाम अंकित भगत नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि बारिश के वक्त खेत में काम कर रही बालाडी के चेनारी गांव में 14 की एक नाबालिग और एक महिला (बसमतिया देवी) की मौत हो गई है।

 

चतरा में मयूरहंड के महेशा गांव में भी ठनका की चपेट में आने से मंजू देवी (47) की मौत हो गई।

 

रामगढ़ में चितरपुर के मुरुबंदा गांव में मवेशी चरा रही विलासो देवी नाम की महिला की ठनका की चपेट में आने से मौत मौत हुई।

 

बोकारो में नावाडीह के गरडीह में बरइ निवासी सुरेश गंझु और पारटांड़ निवासी संजय की मौत हो गई है।

 

कोडरमा में तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के बड़की धमराय मोड़ के आगे कांको रोड में मंगलवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से शिव कुमार मांझी (45, पिता-मन्यू मांझी, बाराचट्टी, गया निवासी) की मौत हो गई।

 

गिरिडीह में डुमरी के घुटवाली में गौरी देवी (50, पति-जेठू महतो) की मौत हो गई. वहीं अरवाटांड़ में बारिश के बीच खेल रहे तालेश्वर राय की वज्रपात से मौत हो गई।

 

पलामू में नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से सरस्वती देवी (35) की मौत हुई।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ठनका गिरना आम प्रक्रिया है। इसको लेकर लोगों को सचेत किया जाता है।

Related Posts