Regional

किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हिलटॉप शहर में घुसा हाथी, दहशत में लोग

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हिलटॉप शहर में रात लगभग 8 बजे एक दतैल हाथी घुस आया। इससे पूरे शहर में आतंक फैल गया। यह हाथी सारंडा जंगल स्थित किरीबुरु खदान क्षेत्र के बगल जंगल होते हुए हिलटॉप आवासीय क्षेत्र में अचानक पहुंचा है। हाथी हिलटॉप निवासी श्रीकांत प्रधान, रवि नायक, चन्द्रशेखर मुर्मू आदि के घर सामने बगान में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथी का सामना मजदूर नेता राजेन्द्र सिंधिया से भी हुआ। लेकिन उन्होंने किसी तरह भागकर अपने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। हिलटॉप के लोग उक्त हाथी को भगाने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं। हाथी डालमिया बस्ती से जगन्नाथ मंदिर होते मौसीबाडी़ की तरफ जंगल में जाकर शरण लिया हुआ है। लोग हाथी के आतंक से आतंकित हैं।

Related Posts