Education

राज्यपाल ने पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर में ग्रामीणों से संवाद किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना हो या राज्य सरकार की योजना हो, उनका लक्ष्य है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक के जीवन स्तर को ऊपर उठाना। उन्होंने कहा कि केंद सरकार नल-जल योजना के तहत प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने हेतु प्रतिबद्ध है। अभी तक 37% परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है, शेष बचे 67% परिवार को आच्छादित किया जाएगा। सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के साथ-साथ आवास, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि उनके द्वारा कई कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों का भ्रमण किया गया है और उन्होंने वहां स्मार्ट क्लास, VR लैब, लाइब्रेरी, ओपेन जिम इत्यादि को देखा है। वहाँ की छात्राओं से संवाद किया है। संवाद करने से उन्हें खुशी मिली है की वे पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं। अपना लक्ष्य भी निर्धारित कर रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा रेखा टुडू ने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहती है एवं उनके विद्यालय में ICT लैब एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है। राज्यपाल महोदय ने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए सरकार द्वारा विशेष कोचिंग के माध्यम से भी शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है यदि ये बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं तो इनके लिए भाषा की समस्या नही होगी और ये बेहतर तरीके से अपने समाज और समुदाय के लोगों की सेवा कर सकेंगे। राज्यपाल महोदय ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षा दें। आप अपने जमीन-जायदाद एवं विभिन्न स्रोतों से आय का उपयोग बच्चों को शिक्षित बनाने में करें। वे शिक्षित होंगे तभी वे प्रतिस्पर्धा के इस युग में सफलता अर्जित कर सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद की सदस्य श्रीमती प्रियंका मालतो ने कहा कि कुमार भाग पहाड़िया के PVTG में शामिल नहीं होने के कारण बहुत सारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, उन्होंने राज्यपाल महोदय से कुमार भाग पहाड़िया को PVTG में शामिल करने हेतु अनुरोध किया। राज्यपाल महोदय ने कहा कि यह कार्य एक प्रक्रिया के तहत होती है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सरकार से स्थापित मानदंडों के आधार पर राज्य सरकार को अनुशंसा की जाती है एवं राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को। कार्यक्रम में श्रीमती शांति मालतो ने बताया कि किस प्रकार उनके परिवार का जीवनयापन स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अच्छी तरह हो रहा है। श्रीमती ललिता देवी ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अमड़ापाड़ा शाखा में बैंक सखी है और स्वयं सहायता समूह को बैंक खाता खुलवाना एवं ऋृण मुहैया करवाना एवं बीमा करवाने का कार्य करती है। इस कार्य से उनका जीवनस्तर बढ़ा है और वह खुश है।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि जनजातियों एवं PVTG के लिए एकलव्य विद्यालय खोले गए हैं। सरकार द्वारा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भी खोले गए हैं, आप अपने बच्चों को निश्चित रूप से शिक्षित करें, उन्हें ड्रॉप आउट नहीं होने दें। राज्यपाल महोदय ने यहां के लोगों के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि की कामना की। उन्होंने परिसंपत्तियों का वितरण किया एवं आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यों का अवलोकन किया।

Related Posts