Law / Legal

लोक अदालत में 141मामले का निस्तारण पीडीजे ने किया तेरह लाख रुपए चेक का वितरण

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर 141 मामले का निस्तारण किया गया ।एमएसीटी के दो मामले में पलामू के प्रधान जिला और सत्र प्रदीप कुमार चौबे ने 13 लाख रुपये का चेक पीड़ित परिवारो के बीच वितरण किया ।लोक अदालत में मामले निस्तारण को लें नव पीठों का गठन किया गया था। प्रथम पीठ में पारिवारिक विवाद निपटारे के लिए बनाया गया था।इस पीठ में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा मामले का निस्तारण कर रहे थे।इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका।पीठ संख्या दो में सभी सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के मामले क्रिमिनल अपील, सिविल अपील, रिवीजन,बिधुत विभाग इत्यादि का निपटारा जिला और सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार कर रहे थे। इस पीठ में बिधुत विभाग के 31 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या तीन में आपराधिक मामले का निस्तारण सी जे एम निरुपम कुमार व अधिवक्ता शशि भूषण ने किया। इस पीठ में 71 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या चार में सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट के मामले का निस्तारण संदीप निशित बारा सिविल जज सीनियर डिवीजन पंचम व अधिवक्ता हुसैन वारिस ने किया।इस पीठ में चार सिविल भी मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या पांच में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट के मामले का निस्तारण मिस रूबी जे एम प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने किया। इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। पीठ संख्या छह में जे जे बोर्ड के मामले का निस्तारण रीतू कुजूर जे एम प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे ने किया। इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। पीठ संख्या सात में रेलवे कोर्ट से सम्बंधित मामले का निस्तारण रेलवे जे एम मनोज कुमार व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा कर रहे थे।इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नहीँ किया गया। पीठ संख्या आठ में प्रि लिटिगेशन मामले का निस्तारण स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष कमलनयन पांडेय व सदस्य महिमा श्रीवास्तव ने किया।इस पीठ में 11 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या नौ में एक्सकुतिभ व रेवेन्यू मामले का निस्तारण कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद व अधिवक्ता बिना मिश्रा ने कियाT इस पीठ में एक भी मामले का निस्तारण नही हो सका। बिदित हो कि प्रि लिटिगेशन के 30 व कोर्ट में लंबित 141 मामले का निस्तारण किया गया।वही 22 लाख 15 हजार 144 रुपये का मामला सेटल हुआ।वहीं एक हेल्प डेस्क बनाया गया था जिसमें अधिवक्ता सतीश कुमार व पीएलभी मुनेश्वर राम कर रहे थे। चेक बुक चेक वितरण के मौके पर डीजे पंचम अभिमन्यु कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार अमित गुप्ता, पीड़ित परिवार व उनके विद्वान अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related Posts