पांच लोगों की फावड़े से काटकर हत्या , हत्यारे ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:मैनपुरी से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। यहां एक हत्यारे ने पांच लोगों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। छह हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना
थाना किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा की है।
घटना मचा मैनपुरी थाना किशनी के गांव गोकुलपुर अरसारा में पूर्व विवाद में एक सिरफिरे ने 2 सगे भाईयों और दो बहनोई की भी फावड़े से काटकर हत्या कर दी। हत्यारे ने एक नवविवाहिता को भी नहीं बक्शा और उसकी भी हत्या कर दी ।इस दौरान
दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। जख्मों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वही सभी मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से गांव में हड़कंप है और मातम पसरा हुआ है। हत्या का कारण पूर्व विवाद बताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।