देख तमाशा लड़की का गीत ने किया श्रोताओं को भावुक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में रथयात्रा के दौरान सातवें दिन गुआ विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी में भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया गया । जिसमें स्थानीय भजन मंडली द्वारा भगवान जगन्नाथ के अनेकों भजन प्रस्तुत किया गया । बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने गीत “जीते भी लड़की मरते भी लड़की देख तमाशा लड़की का गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावुक किया । अन्य भजनों में राम सिया राम , हर हर शंभु गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया ।स्थानीय कलाकार मनमोहन चौबे, संतोष माझी, विमल दास ,सत्यनारायण भंज ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए । वहीं सेल महाप्रबंधक एस पी दास की अगुवाई में भोग वितरण क़ा कार्यक्रम कराया गया। शाम को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहकर जगन्नाथ महा आरती में शामिल हुए ।मंगलवार को संकट तारिणि ब्रत एंव बुधवार को घुरती रथयात्रा किए जाने की बात पुजारी जितेंद्र पंडा ने कही ।