कदमा में तेज धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र रामजन्म नगर निवासी 26 वर्षीय आकाश हो की अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद बस्ती में मातम छाया हुआ है और लोगों में आक्रोश है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात बस्ती के समीर, जम्मू उर्फ मझला और सुकू के साथ विवाद हुआ था। रात के समय उक्त आरोपियों ने भुजाली से मारकर आकाश को मरा हुआ समझकर नदी किनारे पानी टंकी के पास फेंक दिया था। सोमवार की प्रातः परिजनों को बेहोशी के हालत में खून से लथपथ स्थित में आकाश मिला।परिजन उसे इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल ले गए। पुलिस केस होने के कारण यहां उसकी इलाज नहीं किया गया। उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आकाश को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। आकाश को रिम्स ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से बस्ती में मातम छाया हुआ है। लोगों में आक्रोश है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है।