बस स्टैंड में खड़े आठ बस जले
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राजधानी राँची स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में अब तक कुल 8 बस जल गई।पहले करीब 1 बजे चार बस जल गई और एक बस का शीशा टूटा।फिर करीब 3.20 में चार बसों में आग लगी।अभी चार दमकलगाड़ी पहुँची है आग बुझाया जा रहा है।
साजिश की बू
खादगढ़ा बस स्टैंड में एक एक कर
8 बसों का जल गये।इस घटना षडयंत्र की ओर इशारा करता है। बस में लगी आग को काबू में कर लिया गया है। पुलिस यह बताने में पता लगाने में जुटी हुई है कि आग कैसे लगे, कहीं इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ तो नहीं है।