ईद-उल-अजहा के मौके पर शांति समिति ने अहम भूमिका निभाई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में त्याग,बलिदान,समर्पण, आपसी भाइचारे व इंसानियत का पैग़ाम देने वाले पावन पर्व “ईद-उल-अजहा” बकरीद पर्व पर सोनारी के दोनो मस्जिदो सोनारी खुटाडी राम मंदिर के समीप और परदेशीपाड़ा विरमंच अखाड़ा के समीप पर सोनारी थाना और सोनारी शांति समिती के सदस्यों ने शांति का माहौल बने रहे कोई भी परेशानी या तकलीफ आमजनों को ना पहुंचे इस लिए नमाज चलते वक्त सोनारी(शांति समिति के सचिव) सुधीर कुमार पप्पू,संजय यादव, त्रिभुवन यादव, सरबजीत सिंह बॉबी, कबी बेरा, संजय पांडे, प्रदीप लाल,दीपक यादव,,राहुल भट्टाचार्जी,पम्मी सिंह, प्रेम सिंह, विजय वरदा,गौतम दादा,किशोर साहू,अनिल कुमार सिंह,सरिता देवी,श्याम सुंदर शर्मा,नारायण प्रसाद,संतोष जैन और समिती के और सदस्य लोग मौजूद रहे।सोनारी थाना प्रभारी और शांति समिती के सचिव ने सभी को बकरीद की शुभकामना दिया।नमाजियोने सोनारी थाना प्रभारी, शांति समिती के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और सभी सदस्यो का आभार प्रकट किया।