Regional

ईद उल अजहा के मौके पर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पूरे प्रदेश में त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा ईदगाह व मस्जिदों में धूमधाम से मनाया गया।शहर के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई।नमाजियों की भीड़ सुबह से ईदगाहों में जुटनी शुरु हो गई थी।जबकि ईदगाहों में घोषणा के बाद बकरीद की नमाज शुरु हुई। ईद-उल-अजहा का नमाज अदा कराई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी।बाद में एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इमाम ने बताया कि कुर्बानी से इंसान की आजमाइश होती है। अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए।

Related Posts