बस अग्निकांड की जांच शुरू
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :राँची खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसों के जलने और एक बस क्षतिग्रस्त मामले की जांच के लिए सिटी सिटी डीएसपी दीपक कुमार,लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज बस स्टैंड पहुँचे हैं।साथ में एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) टीम भी पहुँचकर जांच कर रही है।बता दें गुरुवार को ढाई घण्टे के अंदर तीन अलग-अलग जगहों और अलग अलग समय पर 8 बसों में आग लगने से सभी बसें जल गई।वहीं एक बस को दमकलकर्मियों ने जलने से बचा लिया था।