Crime

कमांडर और कार में हुई आमने -सामने टक्कर कमांडर सवार कई बराती हुए घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :पलामू के पंडवा थाना क्षेत्र के गाड़ी गांव में कमांडर और कार में आमने-सामने में टक्कर हो गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पंडवा पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से मेदनीनगर एमएमसीएच में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कमांडर जीप भूसरा की है ,जो डुमरी से बरात लेकर लेस्लीगंज जा रहा था। गाड़ी गांव में मेदनीनगर से पंडवा मोड़ की तरफ आ रहे कार की टक्कर हो गई । जिससे कमांडर गाड़ी गांव में पलट गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि कमांडर मे लगभग 10 से 15 लोग थे । जिसमें कई लोग घायल हो गए ।जबकि कार चालक भी घायल हुआ है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ी के चालक नशे में थे । इधर थाना प्रभारी नकुल शाह और पुलिस बल के साथ गाड़ी गांव पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेदनीनगर भेजा गया ।थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि गाड़ी गांव में कमांडर और कार में भिड़ंत हो गई ,जिसमें घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए मेदनीनगर भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related Posts