हूल दिवस पर मानिक मल्लिक ने सिदो-कान्हू को किया नमन,एक हजार जरुरतमंदों को दिया गया साड़ी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह हालुदबनी पंचायत में वीर शहीद सिदो-कान्हू सेवा ही लक्ष्य द्वारा हूल दिवस मनाया गया। जिसमें जिला परिषद पूर्णिमा मालिक ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां उपस्थित सभी जरूरतमंद के बीच जिला परिषद ने एक हजार साड़ी का भी वितरण किया। गया। इसके बाद सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने विस्तार से सिदो-कान्हू के जीवनी पर प्रकाश डाला।
कहा कि इन दोनों भाइयों ने अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाने को लेकर हूल नामक क्रांति का आगाज किया था।इनके नेतृत्व में 30 जून 1855 अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल झारखंड के साहेबगंज जिला के भोगनाडीह गांव से फूंका गया था। इसी तरह सभी नौजवान से विनती करना चाहता हूं और आह्वान करना चाहता हूं। एक लड़ाई और हमें लड़नी है। भ्रष्टाचार , बेरोजगारी नशा मुक्त के खिलाफ।इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, इंद्रनील सरकार, सुप्रियो दास, मिलन मजूमदार, सोमनाथ मंडल, महेश राव, मोती लाल बेरा, राज शर्मा, सुशांत चटर्जी, नंदन स्वर्णकार, प्रदीप स्वर्णकार, सुमित स्वर्णकार, सोमय, सोवाराम, बंदना चटर्जी, कोनिका देबनाथ, रीना सरकार, इति दे, संध्या सरकार, कुमकुम पोदार, रमा मुखर्जी, सीमा दे, संकरा लोहार, सीमा भट्टाचार्य,देवरातो विश्वास, बिल्टू सरकार, आदि उपस्थित थे।