शत प्रतिशत स्कूलों में नामांकन हेतु महिलाओं ने डोर टू डोर किया सर्वे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला के गुवा में शुक्रवार को जेंडर सीआरपी(क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) की गीता देवी एवं ममता देवी ने गुवा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कर शत प्रतिशत स्कूलों में नामांकन के लिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया जागरूक। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते कहा कि बच्चों को जरूर से जरूर स्कूल भेजें। बच्चे स्कूल में पड़ेंगे तभी बच्चे आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही कुपोषण पीड़ित बच्चों को मिलने वाले सरकारी लाभों की जानकारी दी गई तथा वैसे बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र जाकर सलाह लेने की बात कही गई। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करें साथ ही अपने आसपास क्षेत्रों के अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक कर उन्हें भी स्कूलों में नामांकन के लिए भेजें। बच्चों से बाल श्रम ना कराएं। अंधविश्वास से दूर रहें, गांव में बीमारी से ग्रसित ग्रामीण बगल के स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराएं।