Regional

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा का स्थापना दिवस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में
आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की स्थापना दिवस कल देर शाम तक चला।उरांव समुदाय के द्वारा आदिवासी उराव समाज संघ का 76 वां स्थापना दिवस समारोह स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल चाईबासा में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान अजय लिंडा थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा अनन्या मित्तल एवं मानद अतिथि के रूप में सर्वश्री ओम प्रकाश गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा,गोपी उरांव अंचल अधिकारी सदर चाईबासा, दिलीप खलखो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विनोद कच्छप कार्यपालक अभियंता नेशनल हाईवे, प्रवीण कुमार थाना प्रभारी सदर चाईबासा आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।मौके पर उरांव समाज संघ के संस्थापककर्ताओं के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l इसके साथ थी कल हूल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानू जी के फोटो में भी फूल अर्पित कर उन्हें भी श्रद्धांजलि की गई l कार्यक्रम में अध्यक्ष संचू तिर्की ने अतिथियों को तथा आगंतुको को अपने स्वागत भाषण में संबोधन करते हुए स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी l सचिव अनिल लकड़ा ने अपने सचिव प्रतिवेदन को पढ़ते हुए कहा कि दिवंगत संस्थापकों ने उरांव समाज संघ की स्थापना सन (1948) में आज ही के दिन की थी, एवं समाज को संगठित एवं एकजुट करने में उन महापुरुषों का बहुमूल्य योगदान रहा है l हम सभी उन्हीं महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पदचिन्हों, एवं उनके मार्गदर्शन में चलते हुए आज तक का यह सफर को जारी रखा है l इसी प्रेरणा के साथ प्रत्येक वर्ष 30 जून को हम उरांव समुदाय के लोग अपने संघ उरांव समाज संघ चाईबासा का स्थापना दिवस को मनाते आ रहे हैं l आज स्थापना दिवस के अवसर पर चाईबासा के सातों अखाड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के उरांव समाज से जुड़े छात्र-छात्राओं जो मैट्रिक इंटर में उर्त्तीण हुए उन्हें यहां उपस्थित अतिथियों के द्वारा इस मंच से सम्मान किया गया, इसके अतिरिक्त समाज के सरकारी सेवा में नवनियुक्त युवक-युवतियों के साथ सेवा से सेवानिवृत होने वाले गणमान्य लोगों को पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया l आज के इस कार्यक्रम में समाज से जुड़े ऐसे रक्तवीर रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया l समाज से जुड़े जो विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे रहे हैं उन्हीं में से शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले लाइब्रेरीमैन से विख्यात संजय कच्छप की धर्मपत्नी मालती कच्छप तथा रक्त की कमी को दूर करने हेतु हमेशा से प्रयासरत रहने वाले ब्लडमैन लालू कुजुर के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए समाज की ओर से सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उरांव समाज रक्तदान समूह के सभी रक्तवीर रक्त दाताओं को भी पुष्पगुच्छ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया, स्थापना दिवस के इस मौके पर आदिवासी उराव समाज संघ चाईबासा के द्वारा स्वयंसहायता के तहत एक एम्बुलेंस का भी उद्घाटन माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया l इस एंबुलेंस की व्यवस्था आपसी सामाजिक सहयोग से की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में समाज के लोगों को मदद पहुंचाया जा सके l कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि समाज के 76 वें स्थापना दिवस पर आकर अभिभूत हैं l समाज के लोगों में एकजुटता एवं परस्पर सहभागिता अनुकरणीय है l इस एकजुटता एवं सहभागिता का परिणाम है कि समाज के पास अपना एक एम्बुलेंस है l छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति नया उमंग और जोश देखने को मिल रहा है l समाज के द्वारा रक्तदान का अभियान चलाकर सच्ची मानव सेवा की मिसाल पेश की है जो अद्वितीय है l हम आदिवासीयों का स्वाभाव सरल एवं सहृदय होते हैं l प्रकृति एवं संस्कृति से हमारा गहरा नाता है, हमारी संस्कृति में झलकती सरलता एवं सहज स्वभाव ही हमारी पहचान है l समाज के गठन के 75 वर्षों के बाद भी आज भी हम अपने पूर्वजों के बताए मार्गो पर चलकर विकसित होते जा रहे हैं, तथा अपनी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखे हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है l 76 वें स्थापना दिवस पर उन दिवंगत महानुभव के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए उपायुक्त अनन्या मित्तल ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की एकजुटता एवं सहयोग की भावना को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है l आज उरांव समाज शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अग्रसर है जो किसी भी समाज की विकसित होने की सबसे बड़ी पहचान है l उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की प्रशासनिक सहयोग करने को वह हमेशा तैयार रहेंगे l सामाजिक उत्थान हेतु हरसंभव मदद प्रशासनिक स्तर पर की जाएगी l आज के इस कार्यक्रम में करीब 250 छात्र-छात्राओं एवं रक्त समूह के सदस्य गण तथा भारी संख्या में समाज के पुरुष महिलाओं तथा बच्चे उपस्थित थे इस समारोह को सफल बनाने में सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा,दुर्गा खलखो, लालू किस्पोट्टा,अनुज टोप्पो, प्रकाश कोया,मंगल खलखो, भगवान दास तिर्की, डोमा मिंज बिंदु पहन,बबलू लकड़ा, मनोज कोया,विमल टोप्पो,पंकज खलखो, सुमित बरहा, किशन बरहा, रोहित खलखो, विक्रम खलखो, संजय नीमा, प्रकाश कुमार गुप्ता, विजयलक्ष्मी लकड़ा,निर्मला लकड़ा,लक्ष्मी कच्छप सुमित्रा एक्का,मालती लकड़ा,शिल्पा तिग्गा, सोना एक्का सुनीता कुजुर अजीत कच्छप,महावीर बरहा,यीशु टोप्पो, विष्णु मिंज,खुदिया कुजूर, सीताराम मुंडा,चमरू लकड़ा,दुर्गा कुजूर, सहित काफी संख्या में उरांव समुदाय के महिला पुरूष उपस्थित थे l

Related Posts