पश्चिम सिंहभूम में पति पत्नी की हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला के स
कराईकेला थाना क्षेत्र ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुड्डू साई निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उनकी 60 वर्षीय पत्नी बादगी दिग्गी की अज्ञात अपराधियों ने तेजधार से मारकर हत्या कर दी है। इससे गांव में सनसनी फैल गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात झोमरो गांव के गुड्डू साई निवासी 65 वर्षीय सकारी दिग्गी और उनकी 60 वर्षीय पत्नी बादगी दिग्गी अपने घर में सोए थे। इस बीच अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से मारकर पति पत्नी की हत्या कर दी। मृतक पति-पत्नी के चार पुत्रियां हैं और चारों की शादी हो चुकी है। संभवत इन दोनों पति पत्नी की हत्या किसी रिश्तेदार ने डायन बिसाही के संदेह में या जमीन हड़पने के लिए की है। इस बात की पुलिस जांच कर रही है।