Regional

झारखंड के पर्यटन के साथ साथ अध्यात्म से भी रूबरू कराएगा शिवलोक परिसर:- उपयुक्त……..

 

 

 

सुविधा, सुरक्षा, भक्तिमय माहौल के साथ एक अच्छी अनुभूति श्रद्धालुओं को मिले ये हम सभी की जवाबदेही व जिम्मेदारी:- उपायुक्त….*

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:देवघर में राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व बेहतर अनुभूति हेतु आज दिनांक 04.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शिवलोक परिसर में दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी में उपायुक्त की उपस्थिति में लेजर शो का प्रारंभ कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी इतिहास की कहानी प्रस्तुत की गई।

 

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार के दिशा निर्देश में पर्यटन विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी के तहत शिवलोक परिसर में लगाए गए प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। जहाँ श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 

आगे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिवलोक परिसर में बैद्यनाथ धाम के इतिहास से सभी को रूबरू कराने के अलावा रोज सांध्य बेला में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो। साथ ही देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सके। आगे उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पूरे श्रावणी मेला शिवमय रहेगा। ऐसे में जिला प्रशासन के साथ सभी के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा को पूर्ण करने की आवश्यकता है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराते हुए ये मेला यादगार बनाया जा सके।

 

*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* जेटीडीसी के जीएम आलोक प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, कर्मी व जनसंपर्क कर्मी निर्भय शंकर ओझा आदि उपस्थित थे।

Related Posts