Regional

अगर बाबा बैजनाथ की सेवा में लगाना चाहते हैं शिविर ,तो जाने सरकारी गाइडलाइन और किन संस्थाओं को मिली शिविर लगाने का आदेश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:देवघर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर आने वाले कावरियों/श्रद्धालुओं की सेवा हेतु निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा आवेदन समर्पित कर सेवा शिविर लगाने की अनुमति की माग की गयी है। प्राप्त आवेदनों के आलोक में श्रावणी मेला-2023 के अवसर पर श्रावण माह के लिए निम्नलिखित संस्थाओं एवं शिविरों को उनके नाम के सामने अंकित स्थल पर निःशुल्क सेवा शिविर लगाने की अनुमति निम्नलिखित शर्तो के साथ दी जाती है।

 

1. शिविर में पर्याप्त संख्या में अपने वोलेंटियर नियुक्त करेंगे। उक्त वोलेंटियर की सूची पहचान पत्र के साथ अनुमण्डल कार्यालय, देवघर में दिनांक 08.07.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

 

2. कांवरियों / श्रद्धालुओं के आवागमन में शिविर के पास किसी प्रकार का यातायात संबंधी असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे।

 

3. शिविर परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली एवं अग्निशामक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

4. कांवरियों / श्रद्धालुओं से सेवा के बदले किसी भी प्रकार की राशि की वसूली नहीं की जायेगी एवं दान पात्र भी नहीं रखेंगे।

 

5. शिविर से संबंधित बैनर के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य गतिविधि यथा-धार्मिक, राजनीतिक आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार का बैनर / पोस्टर नहीं लगायेंगे।

 

6. शिविर में ध्वनि विस्तारक यंत्र में केवल सामान्य माईक का उपयोग करेंगे। DJ का प्रयोग पूर्णतः निषेध रहेगा।

 

7. बिजली का उपयोग करने पर अस्थायी कनक्शन लेना सुनिश्चित करेंगे।

 

इसके अलावे कुल 08 संस्थाओं जिनमे विश्व हिंदू परिषद देवघर को जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप, सेवार्थ कांवरिया रुट लाइन में चलंत सेवा, जगन्नाथ धाम चेरिटेबल ट्रस्ट भूतबंगला वन विभाग के समक्ष, बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी कांवरिया पथ खिजुरिया वन विभाग, नमन्या फाउंडेशन जलसार चिल्ड्रेन पार्क, भारत सेवा आश्रम नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र के पास, रोटरी क्लब देवघर प० शिवराम झा चौक, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी नेहरू पार्क के समीप अपना शिविर संचालन करेंगे।

Related Posts