Crime

अज्ञात चोरों ने चार दुकान को बनाया अपना निशाना, एक दुकान का शटर का ताला तोड़कर छोड़ा तीन होटल व एक किराना दुकान में किया हाथ साफ, लगभग दस हजार रुपए ले उड़े शातिर चोर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज कलाली चौक पर बीते रात अज्ञात चोरों ने चार दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। वंही एक किराना दुकान का शटर की ताला तोड़कर छोड़ दिया । चोरों ने भीम यादव के किराना दुकान का शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उनके गले में रखे नगदी पैसे चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। भीम यादव ने बताया कि लगभग दो हजार रुपए की चोरी हुई है। उसके बाद मंटू होटल के शटर का ताला तोड़कर लगभग 55 सौ रुपैया नगदी चोरी कर फरार हो गया। वही टुकन प्रजापति के होटल में भी चोरी की तथा जय गुरुदेव होटल से भी चोरी का अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि अज्ञात चोरों द्वारा कुछ दिन पूर्व बांग्ला चौक के कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वही तेलिया पुल के समीप एक हार्डवेयर दुकान से एलईडी बोल चोरी करते हुए कुछ चोरों का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूत्रों का मानना है कि कुछ गाँजेडी टाइप के लड़के द्वारा घटना को अंजाम दिया है। खबर लिखे जाने तक इटखोरी थाने में किसी प्रकार की आवेदन नहीं दी गई थी।

Related Posts