बागबेड़ा कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल को मिला आश्वासन, बरसात से पहले नाली और नाले का होगी सफाई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में बरसात के पूर्व बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के क्वार्टर के पीछे गली में नाली एवं मुख्य नाला की साफ सफाई होगी। उक्त बातें अर्बन सर्विसेस सीएसआर जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर केशव रंजन से मिलने गए बागबेड़ा कॉलोनी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिए हैं।
इसके पूर्व इस संबंध में बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी संयुक्त रूप से एक मांग पत्र अर्बन सर्विसेस सीएसआर जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर केशव रंजन को दी है। मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के क्वार्टर के पीछे गली में नाली एवं मुख्य नाला जाम हो गई है। जिसके कारण नाली एवं मुख्य नाला का पानी मुख्य सड़क पर बहने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण बरसात के पूर्व नाली एवं मुख्य नाला का साफ सफाई करना अति आवश्यक है।
सारी बातों से अवगत होकर सौपे गए मांग पत्र पर कार्रवाई करते हुए सीनियर मैनेजर केशव रंजन ने तत्काल अर्बन सर्विसेज के मैनेजर गुरुवारी को आगे की कार्रवाई कर तत्काल जनहित से संबंधित इस समस्या को समाधान करने का निर्देश दिए हैं। अर्बन सर्विसेज के मैनेजर गुरुवारी ने जल्द ही नाली एवं मुख्य नाला की साफ सफाई करने का आश्वासन दी है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, माई दरबार के संचालनकर्ता पवन सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह,अजीत सिन्हा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह उपस्थित थे।