Crime

पटमदा में हाइवा की टक्कर से स्कुटी सवार मां बच्चे की मौत,पति हुआ जख्मी, धनबाद से जमशेदपुर आ रहे थे,हो गए सड़क दुघर्टना के शिकार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र बोटा जलनडीह में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी में टक्कर मारी थी। इससे स्कूटी सवार अहमद जख्मी हो गए और उनकी पत्नी रुखशाना वह चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।वे जमशेदपुर मानगो के निवासी बताए जा रहे हैं।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहमद अपने स्कूटी से अपने पत्नी और बच्चे को लेकर धनबाद से जमशेदपुर आ रहे थे।जब वे फोटा के जलनडीह गांव में पहुंचे तभी तेज रफ़्तार हाइवा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वे जख्मी हो गए और उनके पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा जप्त कर ,ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वही गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था। जिसे पुलिस ने समझा कर सड़क जाम हटा दिया। जबकि महिला और उसके बच्चे के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Posts