Crime

चार लुटेरे गिरफ्तार , टोटो जप्त 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू में लूट पाट मामले में सदर थाना पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट में प्रयोग किया गया टोटो को जप्त कर लिया गया है।

घटना मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ आश्रम के पास हुई थी।लूट पाट में संलिप्त 4 लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लूटेरों के द्वारा 30 जून को रात्रि में 10 बजे मोहम्मद इरफान के साथ कि गई थी। एक लाख चालीस हजार रुपये एवं चांदी की चैन की लूटा गया था । थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में सभी लूटेरों को किया गया गिरफ्तार । थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पलामू जिला शहर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद इरफान ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह साहिबगंज से अपनी स्कूटी लेकर घर आ रहे थे। उनके साथ मोहम्मद शाहजादा भी था। जब वे फोटा लोग बैजनाथ आश्रम के पास पहुंचे, तभी टोटो से अपराधियों ने उनके स्कूटी में धक्का मार कर गिरा दिया और उनसे एक लाख 40 हजार रुपए और चांदी के छीन कर भाग गए। इस प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और ग्राम डाली थाना छतरपुर पलामू निवासी दीपक कुमार, थाना पलामू अंबेडकर निवासी राहुल कुमार और विशाल कुमार , उदय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से लूट में प्रयोग किए गए महिंद्रा का टोटो भी बरामद किया गया है। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Posts