डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ नाम ही नहीं यह एक विचारधारा है जो हर नागरिक को देश की एकता और अखंडता के भाव से काम करने की प्रेरणा देता है, संजय सेठ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राज्यधानी रांची के हरमू स्थित नगर निगम पार्क में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर उन्हें भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की ।
इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किए। उन्होंने देश हित में अनेक कार्य किए, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को उनके जीवन तथा कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है। डॉ मुखर्जी ने सन 1951 में जनसंघ की स्थापना की और दो निशान दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। काश्मीर की समस्याओं को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की। मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया।
आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से अरगोड़ा मंडल अध्यक्ष मनेश्वर साहू, सुनील साहू ,पार्षद अरुण झा, मनोज साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।