Sports

लोयला की अनुकृति प्रिया ने शूटिंग में साधा चार स्वर्ण पर निशाना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के लोयला स्कूल की 12वीं की छात्रा अनुकृति प्रिया ने 13वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता एवं प्रथम झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल, शहर और परिवार का नाम रोशन किया है।

रांची खेलगांव में स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में 28 जून से 1 जुलाई तक आयोजित इन दोनों प्रतियोगिताओं में अनुकृति प्रिया ने 10 मीटर एयर राइफल पीप साइट प्रतिस्पर्धा में स्टेट में 600 में से 593 और इंटर स्कूल में 400 में से 396 सटीक निशाने लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे कुछ ही समय पहले नोएडा में दिनांक 6 जून से 12 जून तक आयोजित 66वी एस जी जब आई नेशनल प्रतियोगिता में अनुकृति प्रिया ने झारखंड की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया था। अनुकृति प्रिया की इस उपलब्धि से इनके माता-पिता और बड़ी बहन, इसके कोच एवं जमशेदपुर राइफल क्लब के प्रशासनिक अधिकारी गौरवान्वित है। और इसके सफल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Posts