Regional

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी युवक घर पहुंचे और पखारे पांव, मीठा खिलाकर मांगी माफ़ी 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी युवक घर पहुंचे और पखारे पांव, मीठा खिलाकर मांगी माफ़ी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

मध्यप्रदेश:सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक के घर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पहुंचकर पांव पखारे साथी ही हालचाल जाना और अपने हाथों से मीठा खिला कर माफी मांगी।

वही मुख्यमंत्री के निदेशक पर आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला की काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तारी किया। आरोपी को बहरी थाना लाया गया। जहां गिरफ्तारी की कार्रवाई पूर्ण की गई। बुधवार की सुबह से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सख्त कार्रवाई करनें के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया। आरोपी के घर की नापजोख के बाद बुल्डोजर से धराशाई करनें की कार्रवाई की गई। इतनी सख्त कार्रवाई किसी आरोपी के विरुद्ध होने के बाद समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता द्वारा पेशाब किये जाने के मामले ने पूरी सियासत को गर्मा दिया है। इस मामले को प्रदेश की भाजपा सरकार ने संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। इधर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान प्रातः पीड़ित आदिवासी युवक के गांव सीधी पहुंचकर मुलाकात की। अपने हाथों से उसके पैर धोए और पैर के जल को चरणामृत की तरह माथे से लगाया। हाथ जोड़कर माफी मांगे और मुंह मीठा कराकर परिवार के हालचाल जाने। युवक ने भी बड़ी सादगी से अपने साथ बीते सारी घटना को बताया और प्रसन्न दिखा कि उसके दरवाजे एक तथाकथित भाजपा नेता की गलती के कारण मुख्यमंत्री दरवाजे पर पहुंचकर पैर धोए परिवार का हाल जाना। मीठा खिला कर माफी भी मांगे। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के इस पहल से विपक्ष के लोगों को करारा झटका लगा है। आदिवासी युवक के साथ हुए अत्याचार को मुख्यमंत्री से जोड़कर धरना प्रदर्शन के साथ राजनीति शुरू कर दिए थे ।अब संभवत मुख्यमंत्री के इस पहल से सारे प्रयासों पर विराम लगने की संभावना है।

Related Posts