Crime

तमिलनाडु में आईपीएस अधिकारी ने अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
तमिलनाडु: कोयंबटूर रेंज के डीआईजी विजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह अपने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण वरीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं।
बताया जाता है 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपिट्टम, तिरुवरूर जिला में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। वे अच्छे अधिकारी माने जाते थे। वर्तमान में कोयंबटूर रेंज के डीआईजी के रूप में नियुक्त थे। जबकि इससे पहले चेन्नई में पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात थे। उन्होंने सुबह स्वयं को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर राज्य के बड़े पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए।वहीं विजय कुमार के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts