Farming

अधिक उत्पादन के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज का प्रयोग करें किसान:बीडीओ खरीफ फसल एवं मोटे अनाज के प्रति किसानों को किया गया जागरूक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू में किसान बेहतर और तकनीक से खेती करें, तो उत्पादन ज्यादा होगी। खेती को व्यवसायिक रूप दिये जाने का प्रयास करने से अत्यधिक मुनाफा होगा। खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों की अधिक उत्पादन के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज का उपयोग करने की आवश्यकता है। साथ ही जैविक खाद का प्रयोग करें, ताकि अधिक उत्पादन हो सके और उसके सेवन से स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पड़े। यह बातें नावाबाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी एमडी अमीर हमजा ने कही। वे आज नावाबाजार प्रखंड परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला में किसानों को संबोधित कर रहे थे।
कर्मशाला में किसानों को खरीफ फसल एवं मोटे अनाज के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड के उप प्रमुख अमीर खुर्शीद आलम ने किसानों से मोटे अनाज को प्रमुख फसलों में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लाभप्रद है, इसीलिए सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने की पहल कर रही है। संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार मेहता ने की। किसानों को लाइन शोइंग विधि से मंडुवा ,ज्वार, बाजरा मक्का धान और खरीफ फसलों की खेती के विधि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी के लाभ,पीएम कुसुम योजना सहित सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। बैठक में उक्त अतिथियों के अलावा प्रमुख प्रतिनिधि, सहायक तकनीकी प्रबंधक, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश सिंह, प्रखंड के किसान मुन्ना पांडेय, सत्येंद्र मेहता आदि किसान एवं किसान मित्र उपस्थित थे।

Related Posts