Crime

कोर्ट गेट पर फायरिंग करने वाले को जेल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर कोर्ट के गेट नंबर तीन के पास फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश कुमार झा को सीतारामडेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।वह गोविंदपुर विद्यापति नगर निवासी है।इस मामले उसके विरुद्ध नवीन सिंह ने सीतारामडेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ज्ञात हो की यह घटना विगत 27 मार्च की जब नवीन सिंह मनप्रीत हत्याकांड में सुनवाई के लिए कोर्ट आया था उसी समय बाहर निकलने के दौरान उसपर फायरिंग कर दी गई थी।हालाँकि इस हमले में वह बाल -बाल बच गया था।नवीन सिंह सिदगोड़ा में मनप्रीत सिंह की हत्या का आरोपी है।

Related Posts