Education

प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’- 147 हाई स्कूल में आयोजित हुई साप्ताहिक परीक्षा….. 10वीं कक्षा में सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी तथा 12वीं में भौतिक विज्ञान(फिजिक्स) की हुई परीक्षा उप विकास आयुक्त ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, बच्चों से संवाद स्थापित कर बढ़ाया उत्साह

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर शुरू किये गये प्रोजेक्ट ‘परख: पढ़ाई और खेल’ के अंतर्गत 147 हाई स्कूल में साप्ताहिक परीक्षा आयोजित की गई। उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के दिशा-निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा किए गए इस पहल के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं, करीब 14 हजार नामांकित बच्चों में जहां पहले साप्ताहिक परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी थी वहीं तीसरे सप्ताह में अब बच्चों की उपस्थिति 90 फीसदी दर्ज की गई है। बच्चे बड़े उत्साहपूर्वक परीक्षा में बैठने स्कूल आ रहे हैं । 10वीं की कक्षा में सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी तथा 12वीं में भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली गई।

छात्र जीवन में अनुशासित रहना सफलता की कूंजी… उप विकास आयुक्त

शहरी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल, कदमा, मिथिला हाई स्कूल, सोनारी तथा राजस्थान विद्या मंदिर हाई स्कूल, साक्ची का निरीक्षण करने पहुंचे उप विकास आयुक्त ने परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया । उन्होने विषयों को समझ कर लिखने पर बल देते हुए बच्चों से कहा कि कुछ भी ऐसा असंभव नहीं जो छात्र अनुशासित जीवन अपनाकर हासिल नहीं कर सकते । उन्होने कहा कि प्रश्नपत्र का पैटर्न स्कूल की वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखकर इसलिए तैयार किया जा रहा ताकि बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में कोई अनावश्क तनाव कभी नहीं आए । उन्होने सभी बच्चों से प्रत्येक साप्ताहिक परीक्षा में अनिवार्य रूप से बैठने की भी अपील की ।

सभी परिक्षा केन्द्रों में बच्चों का रिजल्ट भी घोषित किया गया साथ ही डिस्कशन सेशन में उनकी कमियों तथा जिस प्रश्न का उत्तर सही-सही नहीं लिख पाये उसपर शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया । सोमवार को सभी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर प्राप्त अंक की सूची लगाने की परंपरा शुरू की गई है, उसी दिन प्रार्थना सभा में प्रत्येक वर्ग के तीन टॉपर बच्चों को उनके अभिभावक के सामने पुरस्कृत किया जाएगा ।

Related Posts