राँची। झारखण्ड राज्य में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:मौसम विज्ञान केंद्र ने
बताया है कि 13 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने नौ जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को भी राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, नौ जुलाई को राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है। जबकि 10 और 11 जुलाई को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। जबकि 12 और 13 जुलाई को भी राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। 12 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जुलाई में अब तक 41.7 एमएम बारिश
विभाग की मानें तो जुलाई महीने में अब तक 41.7 एमएम बारिश दर्ज हुई है। सिमडेगा में सर्वाधिक 113.4 और बानो प्रखंड में सबसे कम 7.8 एमएम बारिश दर्ज हुई है।