तार कंपनी के तालाब में सैलून संचालक का तैरता मिला शव

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना क्षेत्र में तार कंपनी के तालाब में सैलून संचालक 65 वर्षीय हीरामन ठाकुर का शव तैरता हुआ बरामद हुआ है। वे बिरसानगर जोन नंबर वन बी के रहने वाले थे। और टेल्को रिवर व्यू कॉलोनी में सैलून चलाते थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हीरामन ठाकुर की पत्नी कुछ दिनों से बीमार चल रही है। जिसके कारण वे मानसिक रूप से परेशान थे। वे बीते रात रिवर व्यू कॉलोनी स्थित अपने सैलून को बंद करके घर के लिए निकले। लेकिन घर नहीं पहुंच पाए। उनके रामू और बम नामक दो पुत्र हैं।वे रात भर अपने पिता की तलाश करते रहे।इस बीच आज प्रातः हीरामन ठाकुर के शव तलाव में तैरता हुआ पाया गया। इसकी सूचना मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तालाब के पास से हीरामन ठाकुर का मोपेड भी बरामद किया है। लाश को तालाब से निकालकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हीरामन ठाकुर के पुत्रों ने पुलिस को बताया है कि पिता कुछ दिन से मानसिक रूप से परेशान थे।रात के समय घर नहीं पहुंचे थे।वह लोग उनकी खोज कर रहे थे।इस बीच उन्हें सूचना मिली कि उनके पिताजी की मृत्यु हो गई है। उनका शव तालाब में तैर रहा है। वही पुलिस को अंदेशा है कि हीरामन ठाकुर ने परेशानी में आकर आत्महत्या की होगी। इसके अलावा हत्या के पहलू से भी जांच किया जा रहा है।