Regional

टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के बोगी संख्या नाइन डी के चक्के से निकली धुंआ, यात्रियों में हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए प्रस्थान की टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के बोगी संख्या नाइन डी के चक्के के पास से धुआं निकलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन का चैन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। सूचना पाकर रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर धुआं निकले के कारणों की जांच में लग गए हैं।


बताया जाता है कि आज प्रातः टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा हावड़ा एक्सप्रेस संख्या 12814 हावड़ा के लिए प्रस्थान की। जब ट्रेन का खाटुकुरा स्टेशन के पास पहुंची, तभी बोगी संख्या नाइन डी के चक्के से धुआं निकलने लगा।

जिसे यात्रियों ने देखा और यात्रियों में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में यात्रियों ने ट्रेन के इमरजेंसी चैन को खींचकर ट्रेन रोक दी। इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी गई। मौके पर रेल अधिकारी पहुंचकर ट्रेन के चक्के में से धुआं निकलने के कारणों की जांच में जुट गए।वही ट्रेन में आई खराबी को ढीक करने में भी लग गए। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाल दिया गया है।

Related Posts