National

केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में बड़ी कटौती की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत सभी एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आज किराए में बड़ी कटौती करने का एलान किया है। ‌सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कमी का एलान किया है। बता दें किराए में कमी की आशंका कई दिनों से जताई जा रही थी। भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था, ताकि कीमत घटाई जा सकें।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे बोर्ड के आदेश में वंदे भारत का किराया भी कम करने की बात कही गई है। आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों किराया भी कम करने को कहा गया है। जिसमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी से कम सीट भरी थीं।रेलवे इसे छूट तत्काल प्रभाव से लागू कर रहा है। आदेश के मुताबिक, इस तरह की छूट शुरू में ट्रेन के आरंभिक स्टेशन के अनुरूप जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों द्वारा तय की गई अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो इसके लागू होने से यात्रा की तारीखों के अधिकतम छह महीने तक मान्य होगी। रियायती किराया मांग पैटर्न के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक अवधि या माहवार या मौसमी या सप्ताह के दिनों/सप्ताहांत के लिए दिया जा सकता है। इसके अलावा पहले से बुक किए गए यात्रियों के किराए का कोई रिफंड स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

Related Posts